धर्म की की खास पेशकश में हम आपको दिखायेंगे एक ऐसा मंदिर, जिसमें दीवारें तो हैं लेकिन छत नहीं है, जिसमें विराजते हैं महादेव लेकिन खुले आसमान के नीचे. जहां सूरज की किरणें करती हैं शिव का अभिषेक, धूल, मिट्टी, और हवाएं सुनाती हैं भक्तों का संदेश. ये अनोखा मंदिर है गुजरात के वलसाड शहर में जहां बिना गुंबद के मंदिर के नीचे रहने वाले शिव के दर्शन करने भक्त दौड़े चले आते हैं.