धर्म में आज बात करेंगे व्रतों में सबसे श्रेष्ठ एकादशी व्रत के दिव्य प्रभावों के बारे में. एकादशी का व्रत पूर्ण रूप से श्रीहरि विष्णु को समर्पित है. जो आषाढ़ मास से ही पाताल लोक में विश्राम कर रहे हैं. द्रपद महीना चल रहा है और इस महीने की शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु करवट बदलने वाले हैं. इसलिए इस एकादशी का शुभ फल कई गुना ज्यादा मिलने वाला है. और तो और इस एकादशी को गणपति की उपासना भी फलदायी है. इस परम फलदायी एकादशी से जुड़ी दिव्य बातें.