पितरों को तर्पण का पावन पर्व पितृ पक्ष शुरू हो गया है. इस दौरान आप ढेर सारा पुण्य कमा सकते हैं. अपनी जिंदगी की कई सारी मुश्किलों से निजात पा सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि पितृ पक्ष में यदि कुछ उपाय किए जाएं तो कुंडली के कई सारे दोष दूर हो जाते हैं. कई सारी मुसीबतों से छुटकारा मिल जाता है. साथ पितरों की कृपा भी मिलती है. उनका आशीर्वाद भी मिलता है. तो चलिए बताते हैं आपको कुंडली को दोषमुक्त करने के उपाय.
The word Pitra denotes the father and his ancestry. Pitra Dosh (or) Pithru Dosham denotes the bad karma created by the ancestors. Today in this episode of Dharm we talks about how to get rid of Pitra Dosh.