पितरों के विसर्जन यानी विदाई का समय नजदीक आ चुका है. अगर पितृ गण प्रसन्न अवस्था में विदा होते हैं तो वंशजों के जीवन में अथाह सुख और संपन्नता छोड़कर जाते हैं. खासतौर पर इस बार पितृ विसर्जन अमावस्या पर तो सदियों बाद एक महासंयोग बना है. जिसका लाभ आपको जरूर मिलेगा. लेकिन अगर आपने.. अपने पितरों की तृप्ति के उचित उपाय नहीं किए तो आपको उनका आशीर्वाद भी नहीं मिल सकेगा. इसलिए हम आपको पितृ विसर्जन अमावस्या की महिमा और उसके महत्व को समझाने जा रहे हैं. तो कैसे पाएं पितृ विसर्जन अमावस्या पर महालाभ चलिए जानते हैं.
Pitru Paksha period is about to end. It is believed, doing Shraddha on this day will bring peace to all the ancestors. In this episode of Dharam, we will tell you How to bid farewell to the souls of your ancestors on Pitru Paksha Amavasya. Watch video.