ये दिन अद्भुत शक्तियों से परिपूर्ण है. क्योंकि ये दिन शक्ति उपासना के लिए सबसे उत्तम माना गया है. इसलिए आज हम आपको देवी के सबसे अनोखे स्वरूप के दर्शन कराने जा रहे हैं. इनकी उपासना से बड़े से बड़े संकट स्वयं ही टल जाते हैं. कठिन से कठिन सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं. कुल मिलाकर दिव्य हैं देवी मां के ये दस स्वरूप.