scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: साल के अंतिम दिन की आराधना से होगा लाभ

धर्म: साल के अंतिम दिन की आराधना से होगा लाभ

नए साल के स्वागत की तैयारी तो आपने शुरू कर ही दी होगी. 31 दिसंबर की रात में धमाल मचाते हुए नए साल के स्वागत की पूरी योजना आपने तैयार कर ली होगी,लेकिन लगभग बीत चुके साल 2018 के बारे में कुछ सोचा आपने? हमारा मतलब है कि इस बीते साल में जो सुख आपको मिला उसके लिए ईश्वर से धन्यवाद किया आपने? कर लीजिए, क्योंकि बीतते साल का अंतिम दिन वो मौका होता है जब आप ईश्वर से बीते साल के लिए धन्यवाद और आने वाले साल के लिए आशीर्वाद पा सकते हैं.

You must have started the preparation to welcome the New Year. You must have prepared the whole plan of partying on the eve of December 31, but have you thought about year 2018, before entering into year 2019? We mean to say that, have you thanked God, for all the happiness that he gave us, in this year? If not, then do that, because it is the last day of the year is a right chance to thanks God and to get his blessings for the upcoming year.

Advertisement
Advertisement