परेशानियां इंसानी जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन कई बार किसी विशेष ग्रह के कमजोर होने से ये परेशानियां जिंदगी पर हावी होने लगती हैं. ऐसा ही एक ग्रह है बृहस्पति....आपके सुख, विवाह, संतान और धन की स्थिति ...सब बृहस्पति ही तय करता है. इसलिए आज हम आपको बृहस्पतिवार यानि गुरुवार के उपवास और कुछ विशेष प्रयोगों के बारे में बताने वाले हैं. ताकि आप इन परेशानियों से कुछ जल्दी छूट सकें.