आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में मां कनक दुर्गावती के दर्शन करके भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. तीन तरफ पहाड़ और एक तरफ पानी से घिरे शहर के प्राकृतिक सौन्दर्य में बना धाम भक्तों का मन मोह लेता है. इसी जगह पर अर्जुन ने भगवान शिव की तपस्या की थी.
Dharam programme episode on 22 may 2015