चरण स्पर्श के चमत्कारों का धर्म ही नहीं विज्ञान भी नतमस्तक है. अपने से बड़ों और पूज्यों को प्रणाम करना भारतीय संस्कारों का अहम हिस्सा है. चरण-स्पर्श की विनम्र भावना सामने वाले इंसान में ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा देती है. जानिए चरण-स्पर्श इतना महत्वपूर्ण क्यों है.