देश के करोड़ों शिवभक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. साक्षात भोले के धाम कैलाश मानसरोवर तक पहुंचने के लिए भक्तों को मिले नए और आसान रास्ते का ये सपना अब सच होने जा रहा है और इस रास्ते से होकर भक्त कार के कैलाश मानसरोवर तक पहुंच सकेंगे. यूं तो ये तोहफा भक्तों को सितंबर 2014 में मिल गया था लेकिन इस नए रास्ते से यात्रा का आरंभ 18 जून 2015 से शुरू होगी.