इंदौर में भोले भंडारी का ऐसा धाम है जहां तांडव नृत्य करते हुए भोले की आरती उतारी जाती है. इस आरती में करीब 1 घंटे का समय लगता है. इस तांडव आरती का दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो उठते हैं. देखिए किस तरह भोले की तांडव आरती की जाती है.