राजस्थान के चुरू जिले का सालासर बालाजी का धाम, जहां स्थापित होने की इच्छा स्वयं बजरंगबली ने प्रकट की थी. तब करीब ढाई सौ साल पहले बालाजी के परम भक्त बाबा मोहनदास ने यहां बालाजी की स्थापना की. बाबा मोहनदास की भक्ति की गवाही देती है मंदिर परिसर में मौजूद बाबा की सामधि जिनके दर्शन करके ही भक्त बालाजी के दर्शनों के लिए आगे बढ़ते हैं.