ईश्वर की अराधना के लिए पूजा के साथ मंत्रों का जाप भी किया जाता है. जाप के लिए माला का प्रयोग किया जाता है. यदि जाप के अनुसार माला का इस्तेमाल किया जाए तो ईश्वर अपने भक्तों की फरियाद जल्दी पूरी कर देता है. जानिए किस तरह माला आपकी मनोकामना पूरी कर सकती है.