पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भक्तों को हमुमान के पालक और संहारक दो रूपों के दर्शन का सौभाग्य मिलता है. हनुमान जी का यह पवित्र मंदिर पटना के रेलवे स्टेशन के पास बना है. इस मंदिर की स्थापना 1730 में हुई थी.