वेदों और उपनिषदों में पीपल का वृक्ष भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है. हिंदु धर्मग्रथों में लिखा है कि पीपल के हर कोपल, हर पत्ते और हर टहनी में 64 कोटि देवताओं का वास है. पीपल के वृक्ष को न सिर्फ हिंदु धर्म में महत्वपूर्ण बताया गया है. बल्कि आधुनिक विज्ञान भी इस वृक्ष को महत्वपूर्ण कहता है.