शिरडी में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर साईं दरबार सोने का सुनहरा दरबार बन गया है. गुरु पूर्णिमा के मौके पर एक भक्त ने साईं को अपने गुरु के रुप में सोने का तोहफा दिया है. हैदराबाद के विजय नाम के भक्त ने सांई दरबार में सोने का आवरण चढ़वा दिया है.