पांच पांडवों के पांच शिवलिंग जो दर्शन देते हैं एक ही मंदिर में वो भी एक साथ. यूं तो भोले की नगरी काशी में महादेव के अनगिनत चमत्कार देखने को मिलते हैं लेकिन पंच पांडेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में पांच पांडवों के द्वारा बनाए गए उनके प्रतिक के रूप में पाचं शिवलिंग के दर्शनों का सौभाग्य भक्तों के मिलता है.
dharam programme on shiva