साल में यूं तो कई पूर्णिमाएं आती हैं, जिसमें चंद्रमा अपनी अमृतमयी चांदनी से धरती को सराबोर कर देता है. लेकिन मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है. इस पूर्णिमा पर चंद्रमा की कृपा तो मिलती ही है. साथ ही श्री हरि और महादेव की संयुक्त कृपा के भागी भी आप बन जाते हैं. तो क्या है इस महापूर्णिमा की खासियत और आप कैसे इस महापूर्णिमा का लाभ उठा सकते हैं अपने खास शो धर्म में हम आपको बताएंगे.
There are many full moons in the year, in which, the moon deludes the earth with its elixir moonlight,but the full moon of the Margashirsha month has its own importance. On this full moon, along with the blessings of the moon, you get combine blessings of Lord Hari and Lord Shiva. So, today in Dharma, we will tell you the importance of this Mahapurnima and how you can get maximum benefits on mahapurnima.