इस बार रक्षाबंधन रविवार को मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही हैं और भाई अपनी बहनों के लिए उपहार. हर कोई इस रक्षाबंधन को खास बनाने में लगा है...और हो भी क्यों न...इस बार का रक्षाबंधन खास संयोग लेकर जो आया है. खुशियों के इस त्यौहार का महत्व क्या है? राखी बांधने की सावाधिनयां क्या हैं? राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है? जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....