रंगों के त्योहार होली को बीते पांच दिन हो चुके हैं. लेकिन आज हम फिर रंगों की ही बात करने के लिए आपके सामने आए हैं और फिर रंगों की ही होली खेलने की बात करने जा रहे हैं. हैरान मत होइए क्योंकि होली के पांच दिनों के बाद खेली जाती है रंग पंचमी और होली के हुल्लड जैसा रंग इस दिन भी देश के कई इलाकों में देखा जाता है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में होली के बाद रंगों का सबसे बड़ा त्योहार रंग पंचमी आता है और आज हम उसी की बात करने जा रहे हैं क्योंकि कहते हैं कि रंग पंचमी को भगवान भी होली खेलते हैं.