धर्म में आज बात करेंगे मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरीकों की. मंत्र जाप से वो प्रसन्न होती हैं, पूजा आराधना से वो प्रसन्न होती हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि मां लक्ष्मी अपने पुत्रों के नाम जपे जाने से भी प्रसन्न होती है.? हम आपको बताते हैं कि मां लक्ष्मी कैसे अपने पुत्रों के नाम जपने वालों की तिजोरियों भर देती हैं.
In this episode of Dharam we will give you some easy tips to impress goddess Lakshmi. Offering prayers to goddess Lakshmi will impress her. But, do you know that you can impress goddess Lakshmi by chanting the names of her sons. Goddess Lakshmi will enrich your wealth. So, watch video to find out easy ways to impress goddess Lakshmi.