धर्म में आज बात होगी रुद्राक्ष की... रुद्राक्ष, यानि भगवान शंकर का वरदान... रुद्राक्ष, यानि त्रिनेत्र धारी भगवान महादेव का अंश... भारतीय संस्कृति में रुद्राक्ष का बहुत महत्व है. माना जाता है कि रुद्राक्ष इंसान को हर तरह की हानिकारक ऊर्जा से बचाता है. इसके इस्तेमाल से हर तरह की बाधाएं टल जाती हैं... तो आइए जानते हैं रुद्राक्ष का महत्व और इसके इस्तेमाल की सावधानियां.