आज हम आपको सबसे धनवान भगवान यानि साईं बाबा की कृपा से धनवर्षा के उपाय बताने वाले हैं.... कहते हैं कि जो भी भक्त...सच्ची श्रद्धा से साईं की उपासना करता है. उसके जीवन की हर परेशानी का अंत कर देते हैं साईं...इस बार नए साल में साईं के भक्तों ने चढ़ावा चढ़ाकर अपने साईं को सबसे धनवान बना दिया है....और साईं का ये धन उनके भक्तों के जीवन में भी बरस सकता है....कैसे....आज हम आपको यही तो बताने वाले हैं....गौर से देखिए