scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: शिरडी में साईं समाधि का शताब्दी समारोह

धर्म: शिरडी में साईं समाधि का शताब्दी समारोह

धर्म के अपने खास शो में आज हम आपको एक विराट शक्ति के दर्शन करवाने वाले हैं. साईं... भक्तों के साईं... दुखियों के साईं... साईं जो सबकी सुनते हैं... सबकी झोलियां भरते हैं... साईं नाथ को महासमाधि लिए 100वां साल लग गया है.  लेकिन आज भी शिरड़ी के इस धाम में साईं का वास है.  साईं यहां भक्तों की अर्जी सुनते हैं... और उनकी हर मर्जी पूरी कर देते हैं.  आज हम आपको साईं के दिव्य गुणों के बारे में बताने वाले हैं. यकीन मानिए....एक बार जो आपने साईं नाम का आनंद ले लिया... तो जीवन में किसी और आनंद की इच्छा नहीं बचेगी. ऐसे ही हैं शिरडी के राजा...साईं नाथ...

Shirdi celebrates 100 years of Sai Baba Samadhi. Lakhs of devotees throng temple town for Dussehra.

Advertisement
Advertisement