वो बिगड़ी बनाते हैं. वो दुखियों को संभालते हैं. वो डूबी नैय्या को उबारते हैं. साईं बाबा की महिमा का जितना भी बखान किया जाए कम है. शिरडी के साईं बाबा महान हैं. उनके दर पर माथा टेकने वाला कभी निराश नहीं होता और अगर साईं बाबा को शीघ्र प्रसन्न करना है तो कीजिए साईं का व्रत... तो चलिए करते हैं शो की शुरूआत और जानते हैं साईं बाबा की महिमा.