ग्रहों में शनि को सबसे खास और ताकतवर माना जाता है... क्योंकि शनि की टेढ़ी नज़र जिस पर भी पड़ती है... उसका हो जाता है बुरा हाल... और जब शनि चाल बदलते हैं तो जीवन में भूचाल आ जाता है... आज से शनि की चाल टेढ़ी हो रही है...और इसका सभी के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है... तो आखिर क्या है शनि की उल्टी चाल... और इससे कैसे बचा जाए... हम आपको यही बताने वाले हैं... तो चलिए करते हैं धर्म यात्रा की शुरूआत.