जीवन में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना का संबंध कहीं ना कहीं कुंडली के ग्रहों से जुड़ा होता है. ऐसे में अगर कुछ ग्रह अस्त हो रहे हों तो मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं. ऐसी ही एक स्थिति आज से शुरू हो रही है. आज से अस्त हो रहा है कुंडली का शनि और इसके ठीक बाद यानि कल बुध भी अस्त हो जाएगा. यानि एक साथ दो ग्रहों का अस्त होना जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव लाने वाला है. तो देखिए, आखिर क्या है शनि और बुध के अस्त होने का मामला.