कलयुग की सबसे कल्याणकारी है ये पूजा..सबसे सरल है नारायण के सत्य रुप की उपासना. जीवन में सुख, शांति और संपन्नता के लिए भी सत्यनारायण भगवान की पूजा की जाती है. आपको बताते हैं ये चमत्कारी पूजा आपके जीवन में कैसे बदलाव ला सकती है और किन परिस्थितयों में आप भी कर सकते हैं सत्यनारायण भगवान की पूजा. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सत्यनारायण व्रत कथा के दो भाग हैं. पहले व्रत-पूजन और दूसरा सत्यनारायण की कथा...हर पूजा और उपासना का एक उत्तम मुहूर्त होता है. जिसमें की गई उपासना का बहुत उत्तम फल मिलता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि भगवान सत्यनारायण की पूजा करने का सबसे अच्छा समय कब होता है.
To witness peace, happiness and prosperity in life, one should worship worship Satyanarayan. If astrologers are to be believed then there are two parts of Satyanarayan fast story. Today in Dharam we will enlighten you on the importance of Satyanarayan worshipping.