आज सावन का पहला सोमवार है. भोले बाबा के भक्त सुबह से ही शिवालयों में शिव उपासना में लीन हैं. कोई संतान की कामना से भोले को मनाने में लगा है. तो कोई शीघ्र विवाह का वरदान भोलेनाथ से चाहता है और महादेव भी दिल खोलकर अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसा रहे हैं. तो शिव से विशेष कृपा पाने के लिए आज विधि विधान से उनका पूजन कर लीजिए...तो चलिए आपको बताते हैं शिव उपासना की उत्तम विधि और सावन के पहले सोमवार की विशेषता.