सावन यानी शिव का महीना... शिव की कृपा पाने का महीना... और शिव को प्रसन्न करने का महीना... लेकिन भगवान शिव को शीघ्र प्रसन्न कैसे किया जाए. ताकि वो भक्त वत्सल होकर अपनी कृपा बरसा दें. इसके लिए सबसे कारगर है बेलपत्र का प्रयोग... महादेव शिव को मनाने के लिए और उनसे विशेष कृपा पाने के लिए बेलपत्र का प्रयोग सबसे कारगर उपाय है. तो चलिए जानते हैं बेलपत्र से कैसे प्रसन्न हो जाते हैं देवादिदेव महादेव.