कल यानि शुक्रवार से शनि ने अपनी चाल बदली है. यानि शनि अब हर राशि को प्रभावित करेंगे. किसी को नुकसान होगा तो कोई मालामाल, तो किसी पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती. साथ ही सबसे बड़ी बात ये भी है कि शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही एक बड़ा संयोग भी बना है. धर्म में आज आपको बताएंगे कि शनि की बदलती चाल से कितनी प्रभावित होगी आपकी राशि. और किस उपाय से होगा आपको लाभ. देखिए धर्म.