शनि देव को सबसे कठोर और क्रूर ग्रह बताया गया है. शनि जब कष्ट देते हैं तो कई बार वो इंसान के लिए असहनीय हो जाता है. लेकिन जब कृपा बरसाते हैं तो रंक भी राजा बन जाता है. लेकिन आज शनि के बारे में हम जो कुछ भी आपको बताने वाले हैं. वो कोई साधारण बात नहीं.....क्योंकि शनि ने एक बार फिर अपनी राशि बदल ली है....यानि राशियों पर दोबारा शुरू हो रही है शनि की साढ़ेसाती ...तो नई राशि में शनि देगा आराम या मचाएगा कोहराम.