आज शरद पूर्णिमा है और ज्योतिषी इस दिन को बहुत ही दिव्य और शुभकारी मानते हैं. ऐसा माना जाता है कि आज की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत की बरसात होगी. यही नहीं आज की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करने भी निकलती हैं और तो और भगवान श्रीकृष्ण का भी इस दिव्य और शुभकारी दिन से गहरा संबंध है.
Sharad Purnima signifies the harvest season, people worship Goddess Laxmi to bring fortune.