आज शरद पूर्णिमा है... श्रीकृष्ण के रास रचाने का दिन. मां लक्ष्मी संग चंद्रमा की उपासना करने का दिन ...वो दिन जब चंद्रमा की किरणों से बरसता है अमृत और मां लक्ष्मी भक्तों के लिए खोल देती हैं धन का भंडार.... आज के दिन की गई एक छोटी सी पूजा और खीर का प्रसाद आपको दिला सकता है अच्छी सेहत, अपार धन और ढेर सारा प्रेम....कैसे ....ये बताएंगे हम....लेकिन उससे पहले जानते हैं शरद पूर्णिमा की दिव्य तिथि का महत्व.