आज के दिन के बारे में ज्योतिषी कहते हैं कि अगर आज मां से मांग ली मन की मुराद तो मां पूरी करती हैं हर फिरयाद पर कौन हैं मां शीतला. क्या है इनकी महिमा और कैसे होती है इनकी पूजा आज यही आपको बताएंगे. तो लीजिए चलते हैं आपको धर्म के इस अनोखे सफर पर जहां मां शीतला की महिमा के बखान के साथ कराएंगे मां के वाराणसी वाले मंदिर के दर्शन पर.