धर्म में आज आपको बताएंगे साईं की महिमा के बारे में... आज बृहस्पतिवार है जिसे गुरुवार भी कहा जाता है. गुरुवार यानी गुरु का दिन. .साईं बाबा का दिन. जिन्हें उनके भक्त अपने गुरू की तरह मानते हैं. साईं बाबा के बारे में कहते हैं कि वो अपने भक्तों की कोई भी मुराद पूरी कर सकते हैं. ज्योतिषी कहते हैं कि साईं बाबा के आशीर्वाद से संतानहीनों को संतान सुख मिल जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं साईं बाबा की उपासना के खास तरीके.