शिव कालजयी हैं. कालजयी ही क्य़ा काल भी तो शिव से ही है. महाकाल की कृपा जिसको मिल जाए. भला उसे किसी चीज़ की जरूरत ही क्या है और महाकाल की कृपा पाने का सबसे सरल,अचूक और सटीक उपाय है. पंचाक्षरी मंत्र का जाप शिव का पंचाक्षरी मंत्र 'नम: शिवाय' में साक्षात शिव की शक्ति समाई है. इस मंत्र के जाप से महादेव की विशेष कृपा मिलती है. आज हम आपको शिव के इसी पंचाक्षरी मंत्र की महिमा बताएंगे और जानेंगे पंचाक्षरी मंत्र के हर एक अक्षर का महत्व. जिनके प्रभाव से आपके हर दुख और समस्या का अंत हो जाएगा. तो चलिए भोलेनाथ का नाम लेकर निकलते हैं धर्म की पावन यात्रा पर