देशभर में रोशनी का त्योहार दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग गणेश, लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की तैयारी में जुटे हैं. जिससे आज के दिन ईश्वर की असीम कृपा मिल जाए लेकिन दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त और इस पर्व की महिमा क्या है. जानिए अमावस की अंधेरी रात में जब गूंजते हैं मां लक्ष्मी के मंत्र, हर ओर जल उठते हैं दीए. जगमग रोशनी और पटाखों की गूंज अमावस को रोशन बना देती है. खुशी और उत्सव के रंगों से धरती से लेकर आसमान तक जगमगा उठते हैं. आस्था के दीप से धरती प्रकाशमान हो जाती है.
Diwali is the Festival of Lights. The themes of good versus evil and the victory of the light over the dark are celebrated in Diwali. Hindus celebrate the return of Lord Rama from his exile from Ayodhya. According to the Hindu calendar, Diwali falls under the month of Karthik. Know About Significance And Puja Timings For Diwali Celebration.