आज धर्म में हम बात करेंगे एक ऐसे रत्न की जिसका संबंध सीधे तौर पर आपकी जिंदगी की खुशियों से है, मन की शांति से है और वो जुड़ा है आपकी मां की खुशियों से. हम बात करेंगे महाशक्तिशाली रत्न मोती की. आपको बताएंगे मोती को क्यों इतना महत्वपूर्ण माना जाता है? मोती कैसे आपकी जिंदगी खुशहाल बना सकता है?