सोमनाथ... जिसके कण कण में बसते हैं भोलेनाथ... शिवशंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में पहला स्थान बाबा सोमनाथ का है. शिव के इस पवित्र स्थान से जुड़ी हैं तमाम ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताएं. आज हम आपको सोमनाथ मंदिर से जुड़ी ऐसी ही तमाम बातें बताएंगे और जानेंगे सोमनाथ की महिमा. लेकिन सबसे पहले आपको दिखाते हैं कि किस तरह पीएम मोदी ने बाबा सोमनाथ के दर्शन और पूजन किए. तो चलिए अविनाशी शिव का नाम लेकर निकलते हैं धर्म की पवित्र यात्रा पर.