सूर्य देव अपनी राशि बदल रहे हैं लेकिन सूर्य देव के राशि बदलने का असर सभी इंसानों पर पड़ेगा.किसी को खुशियां मिलेंगी तो किसी के लिए ये घड़ी परेशानी लेकर आएगी. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपकी परेशानी का ज्योतिषीय उपाय बताएंगे. लेकिन पहले आपको बताते हैं सूर्य का राशि परिवर्तन इस बार क्यों इतना खास है.
Sun the king of planetary Kingdom is going to enter Scorpio sign on 17th November 2019. In the natural horoscope, Scorpio rules the eighth house of the occult. In this episode of Dharam, we will tell you how the transit of the Sun, in the Scorpio, will affect your life. Watch the video.