आज रविवार है, इस दिन सूर्य देव की पूजा के नियम शास्त्रों में बताए गये हैं. कुछ लोगों ने आज व्रत भी रखा होगा, जानकार कहते हैं सूर्य देव की पूजा सुबह और शाम दोनों पहर की जाती है. सुबह उगते सूर्य को और शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से भगवान भास्कर की विशेष कृपा मिल जाती है. आज हम आपको सूर्य उपासना के नियम और रविवार व्रत के महाउपाय बताएंगे. साथ ही जानेंगे कि सूर्य उपासना से क्या लाभ होगा है.
Today is Sunday and Sunday is considered as the day of God Sun. In scriptures, do(s) and do not(s) of offering prayers to the Sun are given. One should offer two time prayers to the sun. Today in Dharam we will tell you about the importance offering prayer to the Sun, we will also let you know about the profits of offering prayers to the sun. Watch video.