मां का नाम आते ही हमारे मन में एक ही भाव उठता है, वो है प्यार और ममता का. कहते हैं कि मां का बुलावा जब तक न हो तब तक आप देवी मां के दर्शन नहीं कर सकते हैं. उंचे पहाड़ों वाली मां जगदम्बा, पिन्डी रूप में विराजित शेरा वाली मां, भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाली, उनकी पुकार सुन दुख हरने वाली हैं मां जगदम्बा आदिशक्ति हैं मां वैष्णो देवी. मां वैष्णो देवी का मंदिर सबसे खास मंदिरों में से एक है. तभी तो पर्वतों की गोद में बसे इस मंदिर पर इतनी कठिनाइयों को पार कर भक्त मां के दर पर दौड़े चले आते हैं. धर्म के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे माता वैष्णो देवी के मंदिर की कुछ खास विशेषताएं.
In this episode of Dharam we will talk about one of the most sacred temples which is of Goddess Vaishno Devi. According to beliefs it is said that one cannot visit the temple of Goddess Vaishno Devi without her will. As it is one of the holy temples located in the mountains, devotees manage to cross all the difficulties to worship Goddess Vaishno Devi. Watch video to know the glory of Goddess Vaishno Devi.