धर्म में आज बात विघ्न विनाशक की करेंगे. कहते हैं गणपति की उपासना तो हर दिन मंगलकारी होती है लेकिन उन्हें प्रसन्न करने का विशेष दिन बुधवार है. इस दिन गणपति की विशेष उपासना से विद्या, ज्ञान, सुख, संपत्ति और संपन्नता, सबकुछ पाया जा सकता है. जानिए गणपति की कृपा से अपार धन- सम्पदा पाने के उपाय. साथ ही जानें, उस मंत्र के बारे में जिससे गणपति होते हैं प्रसन्न और करते हैं भक्तों की हर इच्छा पूरी. देखिए धर्म.