आज मंगलवार है....रामदुलारे हनुमान की उपासना का दिन... कहते हैं इस दिन बजरंगबली की कृपा से जीवन के बड़े से बड़े संकट भी टाले जा सकते हैं. मंगल दोष भी ऐसा ही एक संकट है....इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं...वो अचूक हनुमान मंत्र.....जिनके जाप से कुंडली का मंगल दोष भी दूर किया जा सकता है.