धर्म में आज हम बात करेंगे हल्दी की... जी हां..हल्दी एक ऐसी चीज है जिसमें औषधिय गुण भी हैं और दैवीय गुण भी....हल्दी का प्रयोग जिस तरह से औषधि की तरह किया जाता है ठीक उसी तरह से पूजन में भी हल्दी का प्रयोग शुद्धता और दैवीयता के लिए किया जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं क्यों हल्दी को हिंदू धर्म में इतना मान्यता दी जाती है.