सुख, संपन्नता, समृद्धि और वैभव की तमन्ना तो हर किसी को होती है. लेकिन ये मिलता केवल तभी है जब इंसान की कुंडली में शुक्र बलवान हो....जी हां....कुंडली का शुक्र ही आपके सुख और वैभव का कारक है. यानि अगर किसी इंसान को सुखी जीवन जीना हो तो सबसे पहले उसे अपनी कुंडली में शुक्र की दशा के बारे में जानना जरूरी है....तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है सुख और शुक्र का संबंध.