scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: भगवान राम से क्यों हार गया था महाज्ञानी रावण

धर्म: भगवान राम से क्यों हार गया था महाज्ञानी रावण

सत्य की जीत का महापर्व दशहरा आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.  त्रेता युग में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने आज ही के दिन... लंका पति रावण का वध किया था. तब से बुराई पर अच्छाई की जीत का ये पर्व हर साल मनया जा रहा है.  मान्यता है कि इस दिन श्रीराम की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही विजयश्री का आशीर्वाद भी मिलता है. तो चलिए पहले आपको विजयादशमी से जुड़े वो महाउपाय बताते हैं जिससे आप पा सकेंगे अपनी समस्याओं पर विजय.

Dussehra is being celebrated across the country today. On this day, Lord Ram killed Ravan. Since then this day is celebrated as a day of good winning over evil. It is said that worshipping Lord Ram on this day will fulfil all your wishes. So, in this episode of Dharam, we will tell you how to worship Lord Ram on this day. Watch video.

Advertisement
Advertisement