आज से पौष मास की शुरुआत हो गई है, इस महीने को सूर्य उपासना के लिए सबसे उत्तम माना गया है, साथ ही आज रविवार भी है,और ये दिन सूर्य देव को समर्पित है. आज धर्म में हम आपको बताएंगे सूर्य देव को प्रसन्न करने के कुछ खास मंत्र और सूर्य देव को जल अर्पित करने का महत्व. ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि सूर्यदेव की कृपा यदि मिल जाए तो जीवन से सभी अंधकार दूर हो जाते हैं और हर तरफ खुशियों का सवेरा हो जाता है.
From today Paush month has started, this month is considered best to worship the Sun. Along with the beginning of the Paush month, today is Sunday and Sunday is considered as the day Sun. Today, in Dharam we will tell you some special chants and we will also tell you the importance of offering water to the sun. Astrologers believe that receiving blessings from the Sun remove all the darkness of life.