scorecardresearch
 
Advertisement

ये हैं भगवान शिव की कृपा पाने के महामंत्र

ये हैं भगवान शिव की कृपा पाने के महामंत्र

कहते हैं शिव की शक्ति से हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. क्योंकि शिव की महिमा का कोई सानी नहीं है. जिस पर शिव की कृपा हो जाए भला उसे कोई बाधा छू भी कैसे सकती है. लेकिन महादेव शिव को प्रसन्न कैसे किया. कोई उन्हें जलाभिषेक से प्रसन्न करता है तो कोई रुद्राभिषेक से. कोई उनके नामों का गुणगान करते हैं तो कोई श्रृद्धा के पुष्प चढ़ाकर शिव जी को मनाता है. लेकिन शिव कृपा पाने का सबसे कारगर और सरल उपाय है शिव के मंत्रों का जाप करना. हम आपको आज शिव कृपा के कुछ ऐसे ही मंत्रों के बारे में बताएंगे और जानेंगे, कामनापूर्ति के शिव मंत्र.

Shiva name is also powerful and the auspicious one. It is said that power of Shiva can get rid of all kinds of sufferings. Lord Shiva is considered as the most divine among Hindu Gods. Today we will tell you how to worship Lord Shiva? How can we please Mahadev? Someone makes them happy with Jalabhishek. So someone from Rudrbhishek. If you eant to know how to worship Lord Shiva, then you can find good tips here.

Advertisement
Advertisement